Header Ads Widget

सीसीसी करने से क्या फायदा होता है? | What is the benefits of CCC computer course in hindi

सीसीसी करने से क्या फायदा होता है?


•सीसीसी करने से क्या फायदा होता है? 

दोस्तों आजके इस ब्लॉग आर्टिकल में मैं आपको  CCC computer course (ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स) के फायदों के बारे में जानकारी दूँगा ।

तो इस समय वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए कंप्यूटर की नॉलेज का होना अनिवार्य है, जितने भी मुख्य professions हैं, उन सभी के लिए थोड़ी सी कंप्यूटर की basic knowledge तो होनी ही चाहिए।

और आज जो विद्यार्थी कंप्यूटर के course के बारे में जानते होंगे, उन्होंने CCC computer course का नाम तो जरूर सुना होगा।

आज वर्तमान में बहुत सी नौकरियां के लिए CCC course को अनिवार्य कर दिया गया है।

कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन और जानकारी को समझने के लिए CCC एक काफी लोकप्रिय कंप्यूटर कोर्स है।

आज इस ब्लॉग आर्टिकल में मैं मुख्य तौर पर यही बात करूँगा कि CCC कोर्स के फ़ायदे क्या है?
CCC computer course करने से विद्यार्थियों को क्या लाभ हैं? सीसीसी करने से क्या फायदा होता है? 

ऐसे विद्यार्थी जो कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं; उन्हें CCC कोर्स करना चाहिए क्योंकि इसके बहुत सारे लाभ हैं।

इस लेख में मैं उन्हीं फायदों को अच्छे से समझानें की कोशिश करूंगा। 

CCC course के फायदे क्या हैं? 

अगर सीधे CCC कोर्स के फायदों की बात करें तो इसमें निम्नलिखित फायदे आ जाएंगे –

  • Computer की बेहतरीन और basic knowledge हो जाना।
  • Computer और इससे संबंधित स्किल्स का तेजी के साथ improve होना।
  • काफी सारे employment opportunities का होना।
  • Goverment और private jobs में opportunities का मिलना। etc...


असल में CCC कोर्स के फायदों के बारे में जानने से पहले CCC कोर्स के बारे में अच्छे से जान लेना बहुत महत्वपूर्ण है।

इस कोर्स की बात करें तो इसका नाम Course On Computer Concepts है जिसे शॉर्ट में CCC कहते हैं, यह एक कंप्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन कोर्स है, जिसमें सीखने वाले को खास तौर पर IT और computer (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) की basic knowledge अच्छे से दी जाती है।

इस कोर्स को National Institute Of Electronic & Information Technology यानी (NIELIT) के द्वारा संचालित किया जाता है, यानी कि आप ऑनलाइन या फिर NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त से ही यह कोर्स कर सकते हैं।

CCC एक ऐसा certification programme है, जिसमें आपको कंप्यूटर के सारे जरूरी basic functions, और उन्हें operate करना आदि सिखाया जाता हैं।

इसमें कंप्यूटर से संबंधित सभी basic छोटे-मोटे काम जैसे ईमेल भेजना, पेपर तैयार करना, फोटोशॉप, ऑनलाइन फॉर्म भरना, आदि सहित और भी कई काम होते हैं।

Computer की बेहतरीन basic knowledge हो जाना. 

CCC कोर्स के मुख्य फायदों में Computer की बेहतरीन basic knowledge हो जाना, Computer skills का तेजी से improve होना, काफी सारे employment opportunities का होना, और Govt. / private jobs में opportunities का मिलना आदि आते हैं। 

अब हम इन फायदों को एक-एक करके अच्छे और विस्तार से समझते हैं।

CCC computer course करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज बहुत ही अच्छे से आ जाएगी ।

CCC कोर्स को खास तौर पर इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कंप्यूटर की बिल्कुल भी नॉलेज न हो, वो भी इसे करने के बाद कंप्यूटर के द्वारा किए जाने वाले सभी जरूरी काम के basic operations बिना किसी गलती से कर सके।

कंप्यूटर के जितने भी बेसिक सॉफ्टवेयर होते हैं, जैसे कि एमएस वर्ड, एमएस ऑफिस, एक्सेल आदि.
उनकी भी बेसिक जानकारी आप इस course में आराम से सीख सकते हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना, उसमें सारी जरूरी चीजें जैसे सोशल मीडिया और ईमेल आदि को सीखने के साथ-साथ स्टूडेंट्स और भी बहुत सी चीजें सीख लेते हैं।

काफी सारे employment opportunities का होना. 

आज का यह समय टेक्नोलॉजी का समय है, अगर हम किसी भी क्षेत्र में नौकरी की बात करें, एक अच्छी नौकरी के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज का अच्छे से पता होनी ही चाहिए।

अगर ऐसी नौकरियों को छोड़ भी दे, जिनके लिए किसी भी कंप्यूटर कोर्स की सर्टिफिकेट मांगा जाता है, तो भी अगर उम्मीदवार self-employment जैसी field में जाना चाहते हैं, तो उन्हें कंप्यूटर के सभी बेसिक कामों की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए।

आज के समय में बहुत से ऐसे ऑनलाइन काम घर बैठे भी किए जा सकते हैं, और जाहिर तौर पर उन सभी कामों के लिए कंप्यूटर की नॉलेज का होना अनिवार्य हो जाता है।

CCC कोर्स के बाद बहुत सारे क्षेत्र में उम्मीदवार को employment opportunities का विकल्प मिलता है, CCC कोर्स का सर्टिफिकेट होने पर काफी सारे जगहों पर उन विद्यार्थियों को preference दी जाती है।

Computer skills का तेजी से improve होना. 

CCC कोर्स को करने से उम्मीदवार की कंप्यूटर से संबंधित स्किल्स और दूसरी कुछ जरूरी skills भी तेज़ी से improve होती है।

यदि आज आप अच्छे से बैठकर सोचेंगे तो आज के समय में ऐसी अंगिनत नौकरियां आपके मन में आएंगी जिनमें कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है।

यदि आप CCC कोर्स करते हैं और उसके बाद इससे संबंधित कोई नौकरी मिल जाती हैं, तो उस नौकरी के दौरान आप जो काम करेंगे उसमें आपकी computer से संबंधित और दूसरी skills भी improve हो जाएगी।

यदि इसके अलावा आप पहले से कंप्यूटर की कुछ निम्न जानकारी रखते हैं, और उसके बाद CCC कोर्स करते हैं तो जाहिर तौर पर आपकी skills और भी improve हो जाएगी। 



इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को follow जरूर करें। 

Post a Comment

0 Comments